जयपुर : पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब, चावल के बीच छिपाकर गुजरात लेकर जा रहा था ट्रक

By: Ankur Tue, 13 Oct 2020 5:38:31

जयपुर : पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब, चावल के बीच छिपाकर गुजरात लेकर जा रहा था ट्रक

शराब की तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं और इसके लिए तस्कर कई अनोखे तरीके अपनाते हैं। जयपुर में पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए एक ट्रक पकड़ा गया था जिसमें 400 कट्टों के बीच 30 लाख की शराब छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 360 कार्टून बरामद किए गए हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार ड्राइवर कश्मीर सिंह (28) मुक्तसर पंजाब का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए रोजाना नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। गिरफ्तार चालक कश्मीर सिंह पुलिस से बचने के लिए हरियाणा से रवाना होने के बाद बार-बार ट्रक की नम्बर प्लेट बदल रहा था। शराब की बदबू से बचाव हेतु चावल के तूडे के करीब 400 कट्टों के बीच में शराब छिपाकर ला रहा था।

जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ रेंज के समस्त जिलों में अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में सोमवार की रात थानाधिकारी शाहपुरा राकेश ख्यालिया एवं टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 चक्का ट्रक से हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त की है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : हुई 2 करोड़ रुपए की बड़ी लूट, बुजुर्ग को बंधक बना बदमाश डेढ़ घंटे तक करते रहे लूटपाट

# अजमेर : युवाओं को नशे की आग में झोंक रहे अवैध हुक्का बार, पुलिस ने दबिश देकर पकडे 11 हुक्के और नशीले पदार्थ

# भरतपुर : बाइक को पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल, मृतक के है 6 माह की मासूम बेटी

# महाराष्ट्र में मंदिरों को न खोलने पर शुरू हुई राजनीति, गवर्नर ने उद्धव ठाकरे को याद दिलाया हिंदुत्व

# महाराष्ट्र / 'मदिरा चालू, मंदिर बंद', मंदिरों को खोलने के लिए BJP का मोर्चा, गवर्नर की उद्धव को चिट्ठी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com